Citizen Act Protest : जामिया में छात्रों के प्रदर्शन का पूरा सच | वनइंडिया हिंदी

2019-12-16 310

At Delhi's Jamia Millia Islamia University, a clash between students and the Delhi Police led to an atmosphere of chaos. There was tension on Sunday in Jamia area against the Citizenship Amendment Act. Police said that after getting information, the police entered into the campus. While university and students have accused the Delhi Police of assault.

दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प से अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया इलाके में रविवार को तनाव का माहौल रहा। इलाके में बड़े पैमाने पर पुलिस बलों की तैनाती की गई। पुलिस का कहना है कि जामिया विश्वविद्यालय में अराजकतत्वों की मौजूदगी की जानकारी के बाद वो कैंपस में दाखिल हुई, जबकि जामिया प्रशासन और छात्रों ने दिल्ली पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है।

#CitizenActProtest #JamiaMilia #Jamia

Videos similaires